Regional

बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राएं नई दिल्ली में राजपथ पर आर डी परेड में भाग लेने के लिए तैयार**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिरला बालिका विद्यापीठ की 51 छात्राएं, जो पश्चिम सिंहभूम जिला के हैं, मंगलवार को रवाना होकर 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली आर डी परेड में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

इस बैंड के सभी छात्र डीजी एनसीसी कैंप में रहकर एक महीने की तैयारी करेंगे। बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर और प्राचार्य डॉक्टर एम कस्तूरी ने इस यात्रा का आयोजन किया है। बैंड के सभी छात्र अपने कोच कैप्टन सविता शर्मा और रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजकुमार के निर्देशन में तैयारी करेंगे। इस दल में शामिल हो रही दर्शिका गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य श्री राजीव गुप्ता जी की सुपुत्री, एक बड़ी आकर्षण की केंद्र बनेगी। इस अद्वितीय मौके पर, वे भारत और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड पर अपनी प्रस्तुति मिलकर दिखाएंगी। बिरला बालिका विद्यापीठ ने पिछले 65 वर्षों से गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेते हुए पिलानी का नेतृत्व किया है।*

Related Posts