Regional

ग्लैम इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइनिंग के ‘ब्लेंड ऑफ इंडिया फैशन शो’ में रंग-बिरंगा महोत्सव: सुश्री हेना मेराज और प्रभाकर कुमार के साथ दिखा जबरदस्त फैशन एक्स्पीरियंस”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर में ग्लैम इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वार जमशेदपुर डिज़ाइनर शो होटल बिज़टन में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्लैम इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की निदेशक सुश्री हेना मेराज और प्रभाकर कुमार थे। मुख्य अतिथि – माधवेंद्र मेहता (बॉलीवुड निदेशक), राहुल गुप्ता (डिजिटल पार्टनर) कुलदीप चौधरी (मीडिया पार्टनर),अरुणाभा कर (लोकपाल)थे।

प्रायोजक- झारखण्ड संवाद,लक्मे सैलून बिस्टुपुर, जैक (ए सागर बिस्टुपुर) पार्कोन (इलेक्ट्रिक वाहन) जनहित संस्कृति कला केंद्र (रांची) सोशल वेब (जमशेदपुर) कनेक्टिफाई (कानूनी समाधान) वैम्स मॉडलिंग संस्थान थे। कुल डिज़ाइनर प्रतिभागी-11 कुल मॉडल, प्रतिभागी-26 शो की विजेता – डिजाइनर जैस्मीन प्रथम धावक – प्रीति द्वितीय धावक- रैना कुमारी और नेहा कुमारी हुई।इस दौरान दर्शकों ने भी जम के लुफ्त उठाए, जबकि मॉडलों ने रैम पर अपने जलवे बिखेरी, जिससे दर्शक वह-वह करने से नहीं चुके। जम के तालियां भी बजी। फैशन डिजाइनरों बनाए गए कपड़ों की तारीफ दी हुई।

Related Posts