सदर थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी महेंद्र यादव के सेवानिवृत्ति पर यादव समाज ने किया सम्मानित*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में यादव समाज चाईबासा के तत्वाधान में स्थानीय सेन टोला स्थित ज्योति भवन में आयोजित कार्यक्रम में सदर थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी महेंद्र यादव के सेवानिवृत्ति पर शॉल ओढ़कर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर यादव समाज के अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि महेंद्र यादव एक मृदभाषी एवं सामाजिक व्यक्ति है। उन्होंने सेवानिवृत्ति के पश्चात महेंद्र यादव को जीवन की नई पारी को लेकर शुभकामनाएं दी। इस सम्मान समारोह में समाज के अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि महेंद्र यादव ने पूरे 36 वर्ष के नौकरी पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। बड़ी ही गर्व की बात है कि इनके नौकरी के काल में किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना जैसी बात नहीं हुई। आगे उन्होंने बताया कि लगभग 15 वर्ष इनका चाईबासा में बीता, इन 15 वर्षों में जब कभी भी समाज को उनकी आवश्यकता पड़ी इन्होंने अपना सहयोग, मार्गदर्शन हम सबको दिया, इसके लिए हम विशेष रूप से इनका आभार व्यक्त करते हैं, और मैं ईश्वर से इनकी आगे की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि ये सदा स्वस्थ रहें और अपने परिवार के साथ खुशी के साथ अपने जीवन व्यतीत करें।
सम्मान समारोह के इस मौके पर सेवानिवृत्ति महेंद्र यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज मैं एक परिवार के बीच हूं, और मैं इन 15 वर्षों में कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि मैं सिर्फ चाईबासा में नौकरी कर रहा हूं। मुझे अपने समाज के बीच रहकर ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं एक परिवार के बीच में हूं। मैं विशेष रूप से हमारे यादव समाज के सभी भाई बांधों को धन्यवाद देता हूं कि जब कभी भी मेरी उनको आवश्यकता पड़ी तो मैं साथ दिया, लेकिन इन लोगों ने भी मेरा भरपूर सहयोग किया है, भरपूर प्यार दिया है, इसके लिए मैं पूरे यादव समाज का आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही साथ में आज इस मंच से कहना चाहता हूं कि जब कभी भी यादव समाज चाईबासा को मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं तत्पर रहूंगा।मौके पर यादव समाज के पांचू यादव, प्रकाश यादव, बसंत यादव, बंसी यादव, सिकंदर यादव, राजाराम सिंह, महेंद्र यादव, डॉक्टर प्रेम कुमार राम, छोटू यादव, कैलाश यादव, अरविंद यादव, अमित यादव, हरदेव सिंह यादव, मनोज कुमार राम पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।