National

विदेश मंत्रालय भारत सरकार से मृतक भाई राम कुमार राउत का ईटली से भारत शव लाने में बड़े भाई विशाल रावत को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

 

झारखंड:विदेश मंत्रालय भारत सरकार विभाग में निरंतर संपर्क साधे रहने के बावजूद भी ईटली से मृतक भाई राम कुमार राउत के बड़े भाई विशाल रावत को अनेकों – अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के पूर्व छात्र राम कुमार रावत के एकाएक इटली में निधन की सूचना मिलने पर पूरा परिवार में मातम छाया हुआ है ।

बताया जाता है कि डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के पूर्व मृतक छात्र राम कुमार राउत अत्यंत मेधावी एवं कुशाग्र बुद्धि का छात्र था ।अपने मेहनत के बलबूते पर पहले एमबीए की तैयारी कर इंग्लैंड जाने के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया था ।परिवार के लोगों ने उसके विदेश जाने पर रोक लगा दी ।लेकिन उसे शिक्षा प्राप्त करने का जुनून ने उसे फिर से इटलीके स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान कर दिया। परिणाम स्वरूप मृतक छात्र राम कुमार रावत ने परिवार के सभी लोगों को मना उनकी स्वीकृति ले उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु 2021-24 के बैच में नामांकन ले विदेश इटली चला गया । वहाँ अध्ययन की शुरुआत की ।

2 वर्षों के कार्यकाल की शिक्षा के कार्यकाल की अवधि चली रही थी कि उसे पढ़ाई के पहले सत्र के अंत में इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ गया ।जबकि वह 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति मनाने अपने परिवार के लोगों के बीच ईटली से गुवा (भारत ) आने की तैयारी में था ।हॉस्टल में पढ़ने के क्रम में हो रहे परेशानी व अशांति को देखते हुए वह अलग से कमरा लेकर पूरे तन्मयता से पढ़ाई व उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा था ।बरहाल जीवन की इहलीला व घटी घटना ने उसे दुनिया छोड़ने पर मजबूर कर दिया । वह नेपल्स, पार्टेनोप, इटली में मार्केटिंग और अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्रोग्राम का कोर्स कर रहा था। उसका पासपोर्ट संख्य एनजी 212021 था । मृतक डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के पूर्व छात्र राम कुमार रावत को ईटली से भारत लाने हेतु उसके बडे भाई विशाल राउत द्वारा निरंतर संघर्ष व प्रयास जारी है। मृतक छात्र

राम कुमार राउत के शव को भारत लाने के लिए गुवा के लोगो द्वारा निरंतर जिला प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है। इस संबंध में मृतक राम कुमार राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि उसका भतीजा राम कुमार राउत पिछले एक साल से पढ़ाई करने के लिए इटली गया हुआ था। वह अपनी पढ़ाई एक किराए के मकान में रहकर कर रहा था।बीते 2 जनवरी को ईटली से मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी कि छात्र राम कुमार राउत के घर में बाथरूम पर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत अपनी बेटे की लाश लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुलाकात कर निरंतर आग्रह किया जा रहा है। अभी तक मृतक की लाश गुवा नहीं पहुंची है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु कैसे हुई है यह पूरी जानकारी उसके पास नहीं है। बिना ऑप्टोशी किए मृत्यु के कारण पर चर्चा नही की जा सकती है।डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने विद्यालय परिवार एवं बच्चों के साथ मृतक पूर्व छात्र राम कुमार रावत के साथ घटी घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं ईश्वर से उसकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई है।

Related Posts