विधालय की स्वच्छता को देख डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया जिम्मेदारी एवं जवाबदेही के साथ स्वच्छता की लालिमा को बनाए रखना है-प्राचार्या उषा राय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मियों को प्राचार्य उषा राय द्वारा सम्मानित किया गया । बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कर्मियों के कुशल कार्यों की सराहना करते हुए वस्त्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या उषा राय में बताया कि वर्तमान में अध्ययनरत बच्चों के लिए साफ – सफाई अत्यंत आवश्यक है ।
स्वच्छता को बनाए रखने हेतु इन कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है । इनके प्रयास से विद्यालय परिसर में स्वच्छता सदैव बनी रही है।प्राचार्य उषा राय ने बताया कि स्वच्छता की लालिमा को बनाए रखने हेतु हर व्यक्ति को एक जिम्मेदारी एवं जवाबदेही के साथ इसे अपनाना चाहिए । जब तक स्वच्छ रखने की स्वेच्छा मनुष्य में नहीं होगी तब तक आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं हो सकता है | मौके पर वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक जय मंगल साव एवं स्कूल के वरीय अकाउंटेंट संजीव कुमार खास तौर उपस्थित थे।