Financial

बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग स्कीम कम इंश्योरेंस प्लान के तहत गुवा के मृतक सेल कर्मी प्रताप महतो को मिला 30 लाख रुपए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

इन दिनो बैंक ऑफ़ इंडिया बेहतर से बेहतर सेवा . उपभोक्ताओं को दे, क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाते जा रही है ।विगत माह एक सेल कर्मी की मृत्यु के उपरांत,तीन लाख रुपए की जमा राशि पर,सेविंग कम इंश्योरेंस प्लान के तहत तीस लाख की राशि निर्गत की है। बताया जाता है कि गत पाँच जनवरी को बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा

प्रबंधन ने मृत्यु उपरांत 30 लाख रुपए, बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग स्कीम कम इंश्योरेंस प्लान के तहत गुवा मृतक

के आश्रित को प्रदान की है । बताया जाता है कि मृतक सेल कर्मी प्रताप महतो को उनके मृत्यु उपरांत 30 लाख रुपए बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रदान की गई। बैंक के

नव नियुक्त एवं पदभार ग्रहण किए शाखा प्रबंधक

दीपक गुप्ता के साथ-साथ रिलेशनशिप मैनेजर एमडी फिरदौस के प्रयासों से मृतक प्रताप महतो का क्लेम सेटल हुआ है।पारिवारिक सहयोग के लिए मृत्यु के पूर्व मृतक प्रताप महतो ने बैंक आफ इंडिया के सेविंग कम इंश्योरेंस प्लेन के तहत मात्र तीन लाख रुपया जमा किया था ।जबकि एकाएक लीवर रोग से प्रभावित, सेल कर्मी प्रताप महतो

मृत्यु की घटना के उपरांत,मृतक के परिवार को 30 लाख रुपए इंश्योरेंस क्लेम सेटल कर, बैंक आफ इंडिया के द्वारा दिया जाना बैंक की उत्कृष्ट सेवा का अद्भुत प्रमाण एवं वेहतर कार्य प्रणाली का पहचान है ।

Related Posts