Law / Legal

बिलकिस बानो के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इतिहास रचा** *झारखंड के प्रदेश सचिव गुड्डू हैदर के बयान पर प्रेस बयान जारी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखंड के प्रदेश सचिव, गुड्डू हैदर ने एक प्रेस बायर जारी करते हुए कहा है कि *”22 साल तक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली बिलकिस बानो की हिम्मत को सलाम करने का दिल करता है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक नईर कायम किया है। ये फैसला इतिहासिक है। गुजरात सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति हेतु सजायाफ्ता अपराधियों को कैद से आजाद करके एक गलत परंपरा की शुरुआत की थी। सत्ता में बैठे लोगों की ऐसी कीर्ति से लोगों के मन में न्याय के प्रति उदासीनता बढ़ेगी, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोगों में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ेगा। इस फैसले को मुकाम तक पहुंचानेवाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रा जयसिंह का योगदान को भी हमेशा याद किया जाएगा।”*

 

*एक प्रेस बयान जारी कर ऑल इंडिया लॉयर्स कौंसिल झारखंड के प्रदेश सचिव गुड्डू हैदर ने ये कहा। अधिवक्ता गुड्डू हैदर, जमशेदपुर*

Related Posts