*धनबाद में गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी – 3.5 लाख के जेवर और सामान लूटे गए**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में मास्टर कॉलोनी के एक खाली घर में देर रात चोरों ने खुदाई की और लगभग 3.5 लाख के जेवर और अन्य सामान को लूटा। घटना के समय घर में कोई नहीं था क्योंकि गृह स्वामी देवेंद्र सिंह नाइट ड्यूटी में थे।
*चोरों ने ताला तोड़ा:*
चोरों ने घर के ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और समझदारी से घर की खुदाई की।
*मौके पर बातचीत:*
घर के दामाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने घर में रखे 3.5 लाख के जेवर सहित सामान लूट लिया।
*प्रशासन से शिकायत:*
मौके पर आई चोरी की जानकारी के बाद, प्रशासन ने लिखित शिकायत कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। न्याय की गुहार लगाई जा रही है।