Regional

कलश और पत्रक वितरण के लिए निकली जनजागरण शोभायात्रा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के अंतर्गंत ग्राम किन्नी खुटार महावीर मंदिर में श्री राम भक्तों के द्वारा अयोध्या से आए हुए क्लश,अक्षत और पत्रक वितरण हेतु भव्य जनजागरण शोभायात्रा निकाली गयी।साथ ही सनातनी भाई बंधुओं से आग्रह किया गया कि आने वाले 22 जनवरी के दिन श्री राम प्रभु जी का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होने वाला है‌। इसलिए इस दिन कम से कम प्रत्येक घरों में पांच दीपक प्रज्वलित जरूर होनी चाहिए।साथ ही लोगों के बीच में मिठाईयां बांटकर भजन कीर्तन करके खुशियों मनाना है।शोभायात्रा में विशाल दुबे, पंकज दुबे, नवल दुबे, शिवकुमार दुबे, छोटू दुबे, सूरज दुबे, निलेश पांडे, प्रिंस पांडे,अमित पांडे, चिंटू तिवारी,अजय तिवारी, शिवपुजन सिंह, बीरबल राम, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार ,विवेक कुमार, तिलेश्वर सिंह ऐवम कई श्री राम भक्त जनजागरण शोभायात्रा में शामिल हुए।

Related Posts