*राँची में तुपुदाना थाना क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना – पुलिस कर रही है छापेमारी**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के इंसलरी चौक के पास एक घर में युवकों ने रात में ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसमें करीब आधा दर्जन ज्यादा राउंड फायरिंग शामिल है।
*त्वरित कार्रवाई:*
हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसएसपी और सिटी एसपी को जानकारी दी, और तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह, पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित अन्य जवानों के साथ त्वरित कार्रवाई शुरू की।
*गिरफ्तारियां और जवाब:*
चार घंटे के भीतर घटना स्थल से 8 किलोमीटर की दूरी पर पुंदाग इलाके से सन्नी सिंह और और पांच युवकों को दबोचा गया है, और तीन लग्जरी वाहन जब्त किए गए हैं। गोली चलाने वाले आरोपी फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है।
*विवाद का पृष्ठभूमि:*
जानकारी के अनुसार, वार्ता वाले युवकों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, और कुछ दिन पहले भी उनके बीच मुठभेड़ हुई थी। युवकों के बीच बिरसा चौक के पास बहस हुई थी और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी।
*पुलिस की कड़ी कार्रवाई:*
राँची पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांच युवकों से पूछताछ की जा रही है।