झारखंड में विकास की राह: पथ निर्माण और भवन निर्माण में 5200 किलोमीटर सड़क और कई अन्य भवनों का निर्माण जारी**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:रांची में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि झारखंड में पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 5200 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है, जबकि 4600 किलोमीटर का काम भी प्रगति पर है। इसके साथ ही झारखण्ड भवन सहित कई अन्य भवनों का निर्माण भी जल्दी होगा पूर्ण। राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए पथ निर्माण एवं भवन निर्माण विभाग ने पिछले चार सालों में 95% बजट का व्यय किया है, जिससे विभाग के कार्य की सफलता की बातें सामने आ रही हैं।*
*सुनील कुमार ने बताया कि विभाग ने अब तक कुल 17 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है, जिसमें से 14 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। इसमें 2000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाईवे के माध्यम से बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कुल 5200 किलोमीटर सड़क निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, वहीं 4600 किलोमीटर की सड़क निर्माण जारी है। उन्होंने बताया कि 283 योजनाएं वर्तमान में विभाग की ओर से चलाई जा रही हैं। अब तक विभाग की ओर से 398 बड़े पुल-पुलिया का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में कई सड़क योजनाओं को एनएचएआई के माध्यम से कराया जा रहा है। राज्य सरकार की सकारात्मक पहल की वजह से एनएचएआई के माध्यम से 40 हजार करोड़ की सड़क योजनाओं पर राज्य में काम हो रहा है। वहीं भारतमाला परियोजना पर 2500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।*
*सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों की सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। रांची के इनर रिंग रोड के 10 पार्ट में से कुल तीन पार्ट को स्वीकृति दी जा चुकी है। 194 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।