बंगाली सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया, हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज बंगाली सेवा समिति रवींद्र भवन चाईबासा के द्वारा रविंद्र भवन में स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से ही समाज के बुजुर्ग एवं युवा स्वामी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंच रहे थे।इस दिन को सेवा भावना के रूप में मनाने के क्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जरूरत मंद लोगों का जांच किया गया। इस कार्यक्रम को जिले के शू प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सौम्या सेनगुप्ता के निर्देशन में चिकित्सक की टीम के द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न तरह का जांच विशेष कर ब्लड प्रेशर, शुगर, यूरिक एसिड के साथ-साथ अन्य रोगों का भी इलाज किया गया इसके उपरांत क्योंकि आज राष्ट्रीय युवा दिवस है इसलिए समाज की एक बेटी सुश्री इशिका चंद को चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास किए जाने पर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके माता को भी सम्मानित किया गया साथ ही डॉक्टर सौम्या सेनगुप्ता को तथा उनके पूरे टीम को सम्मानित किया गया, डॉ सेनगुप्ता ने कहा की चिकित्सा शिविर के लोगों का उत्साह देख कर हम बहुत खुश है इसलिए आने वाले समय में बंगाली सेवा समिति को अनुरोध करते हैं वह एक वृहद शिविर का आयोजन करें उनमें उनका भरपूर सहयोग मिलेगा साथ ही समाज के वैसे व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित होने के बावजूद अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हो को समाज चिन्हित कर हमें बताएं मैं उनका इलाज आवश्कता अनुसार नि:शुल्क करने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के उपरांत जरूरत मंदो के बीच नि:शुल्क कंबल वितरण भी किया गया, कार्यक्रम में समाज सेवी सह उद्योगपति मुकुंद रूंगटा, पूर्व नगर पर्षद चेयरमैन गीता बालमुचू , बीजेपी जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, जयप्रकाश मूंधरा, जितेंद्र मदेसिया, पवन खिरवाल, मुन्ना शर्मा, अमित जायसवाल,आदि कार्यक्रम में उपस्थित होकर समिति का हौसला अफजाई किया है तथा बंगाली सेवा समिति रवींद्र भवन के देवी शंकर दत्ता, देबू बनर्जी, देब्रत धर, विमान पाल, राजकुमार सिंह, त्रिशानु राय , रतन दे, आशीष सिन्हा, सुशांत राय , देवाशीष दत्ता, देवदास राय, डॉ अंगशुमान सिन्हा, डॉ शुभंकर घोष, गोपाल चटर्जी, पार्थो चटर्जी, राजित हुई, संजय रक्षित के अलावा चाईबासा के वरिष्ठ एवं गणमान्य एवं बंगाली समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।