Crime

साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव नहीं पहुंचे ईडी कार्यालय,होनी थी पूछताछ 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अधिक ट्रांजेक्शन को लेकर साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को सुबह बुलाया, लेकिन उनकी ED ऑफिस में पहुंचने की अनुपस्थिति पर ED ने उन्हें दूसरा समन भेजने की संभावना जताई है।

 

इसके साथ ही, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने ED को पत्र भेजकर सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और अन्य अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाने के पीछे की वजहों का सवाल उठाया है। झारखंड कैबिनेट ने ED की पूछताछ में शामिल होने के लिए सरकारी अधिकारियों को उनके विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने का फैसला किया है।

 

इसी कंटेक्स्ट में, 3 जनवरी को साहिबगंज डीसी राम निवास यादव के आवास से हुई रेड में 7.25 लाख रुपए, 9 एमएम बोर के 19 कारतूस, .380 एमएम के 2 कारतूस, और 45 पिस्टल के 5 खाली खोखे बरामद किए गए थे।

Related Posts