परेशान महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास, उलीडीह थाना प्रभारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला, जमशेदपर के उलीडीह में थाना प्रभारी सोनू कुमार और आईओ पर एक परिवार पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है।इस प्रताड़ना से परेशान होकर रेणु देवी ने आज जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। रेणु देवी को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता रेणु देवी के बेटे सत्यम ओझा और अधिवक्ता के अनुसार रेणु देवी की बड़े बेटे आदर्श ओझा पड़ोस की रहने वाली एक लड़की को लेकर भाग गया है। दोनों में प्रेम संबंध था। इससे लड़की पक्ष के ओर से उलीडीह थाना में आदर्श ओझा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी। रेणु देवी उनके पति संजीव ओझा एवं दोनो बेटा सत्यम ओझा , प्रदीप ओझा को पुलिस पकड़कर थाना में ले गई और प्रताड़ित करने लगी। उनको थाने में 36- 36 घंटे भूखे प्यासी रखकर मारपीट एवं प्रताड़ित किया गया। जिसके कारण पति एवं पुत्र की नौकरी चली गई। परिवार अब भुखमरी कगार पर आ चुका है । पिछले 8 दिन से घर में खाना नहीं बना, सभी को उपवास में सोना पड़ा और लगातार पुलिस रेणु देवी के परिवार को भिन्न -भिन्न तरीके से प्रताड़ित करने लगी।जबकि रेणु देवी की ओर से पुलिस को अश्वासन दिया गया था कि वह अपने पुत्र का पता लगते ही, पुलिस को सूचना देगी। वह अपने पुत्र को समझाकर आत्मसमर्पण करवाएगी।