Crime

पशुओं से भरा कंटेनर जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:गिरिडीह जिला में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ़्तार किया है।मौके पर मौजूद पशुओं से लदा एक कंटेनर भी जब्त किया गया है। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के विरुद्ध छापामारी के क्रम में कंटेनर को पकड़ा गया है तथा दो पशु तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार कंटेनर में कुल 37 गाय एवं 08 बैल थे।पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि पशुओं को कंटेनर में बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापामारी के क्रम में दोनों पशुओं को गिरफ़्तार किया और मौके से पशुओं से लदे कंटेनर को भी जब्त किया गया है।

Related Posts