Crime

चतरा में टीएसपीसी के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना, हथियार बरामद”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान टीएसपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू और जोनल कमांडर शशिकांत के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिससे कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना है। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई आत्मघाती उपकरण और सामग्री बरामद की है।

 

**बरामद हुए हथियार:**

– दो देशी राइफल

– 1 पीस .303 राइफल

– 2 किलो बारूद

– दवाई

– 9 पिट्ठू

– अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री।

 

इसके बाद भी पूरे इलाके में सुरक्षा की मजबूती बनाए रखने के लिए सर्च अभियान जारी है।”

Related Posts