Regional

टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन सोमवार से अनिश्चितकालीन रद्द, यात्री परेशान**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के टाटानगर से चक्रधरपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन सोमवार से अनिश्चितकालीन रद्द कर दिया गया है, जिसका आदेश मंडल मुख्यालय ने जारी किया है। इससे पूर्व 8 से 15 जनवरी तक ट्रेन को अप-डाउन में रद्द किया गया था। यह रद्दी ट्रेन सैकड़ों यात्रीयों को परेशान करेगी, विशेषकर कोल्हान भर के सात स्टेशनों के यात्रीयों को।

 

बताया जा रहा है कि राउरकेला-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन की शुरूआत होने के बाद से ही टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन के संचालन पर रेलवे का ध्यान नहीं रहा, क्योंकि एक ही मार्ग में दूसरी नई ट्रेन शुरू होने से टाटानगर से चक्रधरपुर की ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे थे। हालांकि, ट्रेन को हमेशा के लिए रद्द करने पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। स्थिति यह है कि टाटानगर में प्लेटफार्म की कमी के कारण चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन कई बार टाटानगर के बजाय आदित्यपुर से अप-डाउन करती थी। रेलवे की अनदेखी के कारण ही ट्रेन की स्थिति यह हो गई है।

Related Posts