आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से आयोजित उपरूम-जुमूर – 2024 कार्यक्रम संपन्न*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में”हो” समाज के वार्षिक कार्यक्रम के रूप में हर साल जनवरी के पहले हफ्तों में मनाया जाने वाला उपरूम-जुमूर कार्यक्रम समाज के लोग एक-दूसरे को जानने-समझने और सामाजिक एकरूपता बनाने की दिशा देता कोल्हान का
महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम है कार्यक्रम में छत्तीसगढ़,ओढ़िशा,महाराष्ट्र,दिल्ली,झारखंड सहित अन्य राज्यों से “हो” समाज के प्रतिनिधियों हर वर्ष बड़ी संख्या में भाग लेते है 2024 का उपरूम-जुमूर कार्यक्रम भी काफी आकर्षक रहा आयोजत कार्यक्रम में जगन्नाथपुर विद्यायक सोनाराम सिंकू,विद्यायक दशरथ गागराई,डीसी चाईबासा अनन्य मित्तल,डीडीसी(आईएएस) संदीप कुमार मीणा,एसडीओ(आईएएस) अनिमेष रंजन,सरायकेला डीडीसी प्रवीण गागराई,जज सचिन बिरूवा,डीएसपी कुमार बिनोद व समाज के विभिन्न विभाग के प्रशासनिकअधिकारीगण,मानकी-मुण्डा,दियुरीगण,समाजसेवियों,शिक्षा प्रेमी,सांस्कृतिक प्रेमी,कलाकार,विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकता, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
*अबुअः दोस्तुर* का थीम के साथ यह महा मिलन समारोह मनाया गया ।