Education

झारखंड में मैट्रिक–इंटर के बराबर होगी ITI सर्टिफिकेट की वैल्यू*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखंड में अब मैट्रिक–इंटर के बराबर ITI सर्टिफिकेट को भी मान्यता दी जाएगी। इसे लेकर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के अनुसार 10वीं से पहले व 10वीं के बाद ITI में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के 10वीं व 12वीं की भाषा विषय की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा ली जायेगी। देश के अलग-अलग राज्यों में ITI सर्टिफिकेट को 10वीं व 12वीं के बराबर वैल्यू दिया जाता है। इसमें बिहार में शामिल है। कहा जा रहा है कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी तर्ज पर सर्टिफिकेट को मान्यता देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Related Posts