Regional

जोगिन्दर सिंह जोगी बिछाएंगे पालकी साहिब की राहों में पुष्प* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 357वें प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के सभी श्रद्धालु उत्साहित होकर कोई न कोई सेवा अपने हिस्से में ले लेने को ललायित हैं इसी कड़ी में टेल्को से निकलनेवाले नगर कीर्तन में समाजसेवी जोगिन्दर सिंह जोगी ने आरम्भ से लेकर गंतव्य तक पालकी साहिब के आगे पुरे राह पुष्प बिछाने की सेवा निभाने के बीड़ा उठाया है।

साकची गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष और सीजीपीसी के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह जोगी ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल के कोलाघाट से 10 विभिन्न प्रजाति के पुष्प स्वयं लेकर आएंगे और वह ऐसे प्रजाति के पुष्प होंगे जो जमशेदपुर में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। जोगी ने कहा, हालांकि वे यह सेवा पूर्व से करते आ रहें हैं परन्तु इस दफा जमशेदपुर की संगत के लिए यह विस्मयकारी एक नया अनुभव होगा।

Related Posts