आम बजट : 8वां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी, केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 8000 तक का होगा इजाफा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:इस बार के आम बजट (General Budget) में केंद्र सरकार 8वां वेतन आयोग लागू कर सकती है। ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 5000 से लेकर 8000 तक का इजाफा हो जायेगा। महाराष्ट्र के राज्य कर्मचारियों के वेतन में 600 रुपये का इजाफा होना तय माना जा रहा है। बता दें कि प्रत्येक 10 साल में केंद्र सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है। इस बार के बजट में इसे लागू करने की तैयारी की सूचना मिल रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। वहीं, 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो जायेगा।