अपराध कर्मी की बहन की जल कर मौत, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती मंटू मैदान स्थित बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे आगी के चपेट में आने से 20 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई।स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार अपराध कर्मी भाटा लोहार की बहन सोनी लोहार बतायी जा रही है।
घटना की जांच में आए पीसीआर से आए पुलिस अधिकारी अमर कुमार मंडल ने बताया कि घटना की सूचना फोन से पुलिस को मिली। घटना स्थल पर जांच करने से लगता है युवती ने स्वयं से आग लगाई है।हालांकि पुलिस द्वारा जांच जारी है। शव को जब्त कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जहां शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।