Regional

अयोध्या में जलाई गई धरती की सबसे बड़ी अगरबत्ती, झूम उठे राम भक्त… 45 दिनों तक जलेगी गुजरात से आई अगरबत्ती, देखें वीडियो*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे अयोध्या ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोर पकड़ ली है। मंगलवार को गुजरात से अयोध्या एक खास अगरबत्ती पहुंची। इस अगरबत्ती को वडोदरा में बनाई गई है। 5 तत्वों से मिलकर अगरबत्ती बनाई गई है। यह अगरबत्ती, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, क्योंकि इसे हर्बल तरीके से बनाई गई है। अगरबत्ती की लंबाई 108 फीट है और 3.5 फीट इसकी गोलाई है। राम मंदिर को यह डेढ़ साल सुगंधित करेगी। भव्य शोभा यात्रा के साथ अगरबत्ती अयोध्या पहुंची। महंत नृत्यगोपाल दास की मौजूदगी में अगरबत्ती जलाई गई।

Related Posts