Regional

भीमखंदा में शिव पूजा कमेटी द्वारा विशाल टुसू मेला का किया गया आयोजन”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखंड भीमखंदा में

भारतीय सांस्कृतिक रंगमंच में जारी रहने वाले मकर एवं आखान यात्रा के शुभ अवसर पर, शिव पूजा कमेटी ने विशाल टुसू मेला का आयोजन किया है। इस मेले में राजनगर प्रखंड के अलावे, अन्य राज्यों से भी टुसू लाए गए और हजारों के संख्या में झारखंड, उड़ीसा, बंगाल से दर्शक आकर्षित हुए। टुसू मेला के साथी दर्शकों ने नृत्य देखकर अपनी खुशी का इज़हार किया।

 

इस अवसर पर टुसू मेला कमेटी ने एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया, जिसमें राजनगर जिला परिषद, बना पंचायत के मुखिया राम सिंह हेंब्रम, पंचायत सदस्य मनोज महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्र सदस्य गोपाल महतो, रुद्र प्रताप महतो जैसे स्थानीय नेताओं को ऊच्चतम सम्मानित किया गया।

 

सम्मान समारोह के दौरान, सर्वश्रेष्ठ टुसू प्रतिमा को पहला पुरस्कार 11000 रुपये में प्रदान किया गया, जिसे मगलसाई डीरो कैप्टन डॉक्टर सरदार ने जीता। दूसरे पुरस्कार 9000 रुपए के साथ गया गोराई वाॅडस क्लब उज्जवलपुर कैप्टन मंगल गोराई को मिला, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपए में न्यू वाॅईक क्लब गेंगेरूली, कैप्टन गणेश चंद्र महतो को दिया गया। चौथा पुरस्कार 2000 रुपए में सुपरस्टार जोटा को मिला, पाँचवां पुरस्कार 1000 रुपए में सामरम एवं अन्य टुसू को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।

 

टुसू मेला कमेटी के सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद दिया और उनके योगदान की सराहना की।”

Related Posts