Regional

फिलहाल नहीं होगा बाबा बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम, नई याचिका दायर करने का आदेश*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:10 फरवरी को पलामू में आयोजित कार्यक्रम को रद्द करने के मामले में होईकोर्ट में वर्चुअल मोड में सुनवाई पूरी हुई, मामले में प्रशासन का पक्ष रखते हुए डीसी शशि रंजन और डीजीपी ने कोर्ट को बतया कि आयोजकों के द्वारा करीबन तीन लाख श्रद्धालूओं के जुटने की बात कही गयी है, प्रशासन के सामने इतनी विशाल भीड़ के लिए विधि व्यवस्था को बनाये रखने के साथ ही उनके लिए सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग स्थल, टॉयलेट करना एक बड़ी चुनौती है। प्रशासन का पक्ष जानने के बाद कोर्ट ने आयोजकों से कहा कि यदि आप कार्यक्रम की अनुमति के साथ ही श्रद्धालूओं के लिए सुविधा की भी मांग कर रहे हैं तो उसकी पूरी सूची के साथ नयी याचिका दायर करें। आयोजकों को गुरुवार के बारह बजे तक नयी याचिका दाखिल करनी होगी।

Related Posts