Crime

गिरिडीह में एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब बरामद, वाहन चालक संजय प्रसाद गिरफ्तार”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की, अवैध शराब कारोबार के शुष्कीकरण में। सुबह 7 बजे, नगर थाना क्षेत्र में रोका गया एक महिंद्रा पिकअप वाहन में 92 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और कैटरिंग सामग्री बरामद हुई। गिरफ्तार हुए वाहन चालक संजय प्रसाद को मोहल्ला सुभाष नगर थाना बेरमो से लिया गया है।

 

इस ऑपरेशन का लक्ष्य था अवैध शराब बिहार ले जाने वाले धंधों को रोकना, और शराब के साथ साथी सामग्री को भी बरामद करना। शराब और कैटरिंग सामग्री की बड़ी राशि बरामद होने से इस अवैध धंधे की स्थिति में सुधार हुआ है। आगे की कार्रवाई जारी है, जिसमें धारा 34 के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है।**

Related Posts