पालकी साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए गंभीर*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर आज गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व के मौक़े निकाले गए नगरकीर्तन में शामिल होकर पालकी साहिब के सामने अपना शीश झुका कर आशीर्वाद लिया । इस मौक़े पर सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की गुरु गोबिंद सिंह ने अपने जीवन में साहस और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया। उन्होंने धर्म की रक्षा के अपना सरबंश वार दिया इस दौरान मानगो गुरुद्वारा साहिब के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर ने कहा जमशेदपुर की सिख संगत को प्रकाशपर्व की बधाई दी । इस दौरान परविंदर सिंह गुरविंदर सिंह रंजोत सिंह अरविन्दर सिंह भी शामिल थे ।