पूर्वी सिंहभूम जिले के पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन: सरकार के ट्रेनिंग सर्टिफिकेट पर उत्कट आपत्ति”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने जमशेदपुर में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करके अपना विरोध प्रकट किया है, आपत्ति जताते हुए कि झारखंड सरकार ने अस्पतालों में कार्यरत 55 पारा मेडिकल कर्मचारियों को 15 दिनों की ब्रिज कोर्स की ट्रेनिंग देकर उन्हें सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया के आधार पर उनका रजिस्ट्रेशन झारखंड राज्य पारा मेडिकल परिषद में होगा, जिससे वे सरकार की बहाली में आवेदन कर सकेंगे। पारा मेडिकल विद्यार्थियों का आरोप है कि यह निर्णय उनके साथ अन्यायपूर्ण है और इससे भेदभाव बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने इस विरोध के चलते आंदोलन जारी रखने की बात की है।