जसीडीह में अपराधियों ने माँ बेटे की गला दबाकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: देवघर जिले में अज्ञात अपराधियों ने माँ बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में हुई है। जहां बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे माँ बेटे की हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह लोगों की घटना की जानकारी हुई।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घर में आलमीरा तोड़कर उसमें रखे जेवर औ रुपये लेकर फरार हो गए।घटना के संबंध में आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया ।