Crime

प्रतिबिंब पोर्टल की सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग स्थानों से कुल 6 अपराधियों को कब्जा कर लिया है। सूचना के अनुसार, ये अपराधी बैंक कर्मी बनकर लोगों को फर्जी सिम का प्रयोग करके ठग रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम ने सफल छापामारी के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आपत्तिजनक स्थान पंचनटांड में साइबर ठगी का कारण बनने वाले इन अपराधियों से मोबाइल, सीम, एटीएम, पासबुक, चेकबुक, और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

1. अभिषेक कुमार मंडल, पे० मनोज मंडल, सा०-पंचनटांड, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह।

2. सुनील कुमार मण्डल, पे० भोला मण्डल, सा०- पंचनटांड, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह।

3. सिधेश्वर मण्डल, पे० होरिल मण्डल, सा० अरवाटांड, थाना टुण्डी, जिला धनबाद।

4. सुरज कुमार मण्डल उर्फ संतोष कुमार मण्डल, पे० लालमोहन मण्डल, सा०-अरवाटांड, थाना टुण्डी जिला धनबाद।

 

अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति में बताया कि वे बैंक के कर्मी बनकर लोगों को झाँसे में लेकर OTP/PASSWORD प्राप्त कर उनसे पैसे ठगते थे और फर्जी सिम उपलब्ध कराने का कार्य करते थे।

 

साइबर अपराधियों से बरामद सामान में मोबाइल-16, सीम-38, एटीएम-08, पासबुक-02, चेकबुक-03, मोटरसाइकिल-01 शामिल हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा उन्नत करने का आदान-प्रदान किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Posts