Crime

ब्यवसाई के हत्या के विरोध मे सड़क पर उतरे विधायक और पूर्व सांसद।

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला में कल हरिहरगंज निवासी शंकर साव के पुत्र शुभम कुमार को कुछ अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई।जिसमे गुसाए स्थानीय ब्यवसाई ने जपला रोड 2 घंटे जाम कर दिया जिसके आक्रोस मे शुक्रवार को छतरपुर ,नौडीहा बाजार और हरिहरगंज के ब्यवसाई ने अपनी दुकान बन्द कर विरोध ब्यक्त किए।छतरपुर – पाटन विधायक श्रीमती पुष्पा देवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ब्यवसाई लोग के साथ सड़क पर उतरे ।जपला रोड से सरैडीह मोड़ तक पैदल मार्च किए। साथ ही ब्यवसाई के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किए।छतरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने प्रेस वार्ता मे कहा की छतरपुर की स्थिती काफी भयावह होते दिख रही है,थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर किसी ब्यवसाई की गोली मार कर हत्या की जाती है और प्रशासन मुकदर्शक बनी रह जाती है।कुछ दिन पूर्व मे ही हमारे वाहन पर कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा हमला किया गया था ।उस मामले मे भी थाना प्रभारी की पुरी जवाब देही थी।लगातार छतरपुर मे हो रहे है घटना से यंहा के स्थानीय लोग काफी दहसत मे है मै पुलिस के सभी वरिय पदाधिकारी से आग्रह करती हूं की जल्द से जल्द हत्या के आरोपी को पुलिस पकड़ कर करवाई करे और ऐसे थाना प्रभारी पर अविलम्ब करवाई करे।भाजपा नेता पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा की मै यंहा के सभी ब्यवसाई के साथ हर समय खड़ा हूं यंहा के अपराधिक घटना को लेकर पलामू एसपी ,और छतरपुर डीएसपी से बात की मैने कहा की यदि हमारे क्षेत्र के ब्यवसाई वर्ग ही सुरक्षित नही है तो ऐसे मे यंहा के थाना प्रभारी को जल्द से जल्द हटाने का कार्य किया जाय।पूर्व सांसद ने कहा की आज ही खजुरी नौडीहा मे नागेंद्र यादव के ग्राहक सेवा केन्द्र से अपराधियों द्वारा 4.50 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। ऐसे मे पलामू एसपी और यंहा के स्थानीय प्रशासन की सारी जवाबदेही है की क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखने का कार्य करें ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अजीत प्रजापती ने कहा की यंहा की स्थानीय प्रशासन की काफी लापरवाही है प्रशासन अपना इंतजाम दुरुस्त करे ।मौके पर ब्यवसाई संघ अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद सौंडिक, सुरेंद्र गोस्वामी ,बिरजू साव,अभिषेक चौरसिया,महामंत्री अनमोल मिश्रा,अनिल सिंह ,कमलेश गुप्ता ,जीतेन्द्र गुप्ता,चंदन यादव,नगर पंचायत के पद के पूर्व प्रत्यासी अरविन्द गुप्ता उर्फ़ चुनमुन ,ओम गुप्ता,गोलू ,समेत सैकड़ो ब्यवसाई मौजूद थे।

*इधर,एसपी के आश्वाशन पर कारोबारियों का प्रदर्शन स्थगित*

 

*कारोबारी हत्याकांड* कई इलाकों में एसआईटी की छापेमारी, एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर कई इलाकों के छापेमारी

 

*एसआईटी* में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई रंजीत कुमार और प्रियरंजन कुमार है शामिल है जो हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

Related Posts