Crime

हजारीबाग: गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर कोयला कंपनी में गोलीबारी, कर्मियों की मारपीट”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: हजारीबाग में गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर अपराधियों ने शुक्रवार को कोयला कंपनी के कार्यालय में हमला किया। घटना गिद्दी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई, जहां दो बाइकसवार अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करके कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट करने में जुटे। इसके बाद उन्होंने कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की छानबीन में जुटी है।

 

इससे पहले भी गिद्दी थाना क्षेत्र में विकास तिवारी के नेतृत्व में गैंग के सदस्यों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद केरेडारी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अपराधियों ने एनटीपीसी कार्यालय पर गोलीबारी की थी। हाल के दिनों में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने की घटना में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कारोबारी डरे-सहमे हुए हैं।

Related Posts