जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,डीसी ने दिया अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी का आदेश* *हर हाल में अवैध खनन रोके:डीसी* *अवैध खनन करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर भेजे जेल: डीसी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक हुई।समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला खनन विभाग की ओर से प्रतिवेदित किया गया कि पिछले 9 माह में अवैध खनन/परिवहन से जुड़े कुल 200 वाहनों को जब्त किया गया है।वहीं बतौर जुर्माना कुल 92.97 लाख रुपये की वसूली की गयी है।इसके अलावे 40 प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है साथ ही 5 अवैध क्रशर को सील व एक क्रशर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी है।बैठक में उपायुक्त रंजन ने सभी सीओ-थाना प्रभारी को अंचल अंतर्गत कहीं भी अवैध माइनिंग या अवैध बालू का कारोबार न हो,यह सुनिश्चित करने की बात कही।इसके अलावे चलंत चिमनी पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों को अविलंब रूप से जप्त करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा देखा गया है कि वैध माइनिंग एरिया में भी कई आसामाजिक तत्वों द्वारा कई तरह का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है।उपायुक्त रंजन ने ऐसे दागी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन पर भी कार्रवाई करने की बात कही।बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन,नगर आयुक्त जावेद हुसैन,सहायक समाहर्ता रवि कुमार,लेस्लीगंज व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे।