Regional

सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाई गई जागरूकता अभियान* *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पलामू जिला में सड़क सुरक्षा माह के तहत ज़िले के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा माह को लेकर शुक्रवार को छः मुहान चौक, शाहपुर बस एवं टेम्पो स्टैंड, बैरिया चौक, आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्ञातव्य हो कि पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फ़रवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

 

जागरूकता अभियान में हेलमेट न पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले और ट्रिपल लोड लेकर वाहन चलाने वाले लोगों को फ़ुलमाला पहनाया गया। साथ ही उन लोगों संदेश दिया गया कि यदि वे हेलमेट नही पहनेंगे तो, जैसे ये माला आज उन्हें पहनाई गई है, ऐसा ना हो की उनकी तस्वीर पर ये माला पहनाना पड़े। वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनकर चलने की अपील की गई। जागरूकता अभियान के क्रम में सड़क सुरक्षा सेल के सदस्य एवं पुलिस ने यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने, ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक ड्राइव आदि न करने की सलाह दी गई।

Related Posts