डीएवी झींकपानी के शिक्षक सुनील कुमार का आकस्मिक निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई, संवेदना व्यक्त की गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में झारखंड ए जोन संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी के वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार आकस्मिक निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई ।विगत 2007 से निरंतर डीएवी संस्था के डीएवी झींकपानी में कार्यरत थे ।उनका पैतृक निवास स्थान बिहार के गया स्थित सोनडीहा गांव था ।वे एक अनुभवी, ईमानदार, लग्नशील एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए चिंतनशील रहने वाले शिक्षक थे । वे करीब 53 वर्ष के थे। डीएवी गुवा के दर्जनों शिक्षकों ने प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता मे गहरी संवेदना व्यक्त की है। अन्य डीएवी संस्था के भी दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ – साथ संवेदनशील बच्चों एवं अभिभावकों ने दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । डीएवी संस्था झारखंड ए जोन संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल एन आई टी जमशेदपुर के शिक्षकों के सेमीनार में कई बार उन्होंने बेहतर प्रशिक्षक शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। बहुत ही हँसमुख एवं प्रतिभा शाली शिक्षक के निधन से बच्चों में शोक की लहर देखी जा रही है। डीएवी झींकपानी के प्राचार्य एस के पाठक के अनुसार भौतिकी विज्ञान के अच्छे शिक्षक के रूप में सुनील कुमार सदैव याद किए जाते रहेंगे।