घाटशिला में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला थाना क्षेत्र निवासी श्याम अधिकारी के 19 वर्षीय पुत्र अर्णव अधिकारी ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। परिवार के लोगों ने फांसी से उतार कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत की घोषणा हुई।
घटना के संबंध में परिवार ने बताया कि अर्णव ओडिशा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और इस दौरान डिप्रेशन का शिकार हो गया था। उनकी मौत के पीछे फांसी लगाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।