गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना: उत्कल एक्सप्रेस से जुड़े घटनाक्रम में मृत चार लोगों की हुई पहचान**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने वाली दुर्घटना में मृत चार लोगों की पहचान हो गई। दो लोगों की भी पहचान शनिवार को हुई। इस दुर्घटना के शिकार मृतकों में बांका जिले के लकड़ापहाड़ी गांव का 29 वर्षीय रविंद्र कुमार दास और पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के बांग्लाधावरा गांव का रहने वाला राहुल कुमार यादव शामिल हैं।
इन दोनों के परिजन ने शनिवार सुबह टाटानगर पहुंचकर शवों की पहचान की और सभी शवों को टाटानगर रेल पुलिस को सौंप दिया है। मृतकों के शवों को लेकर उनके गांवों की ओर से यात्रा तय की गई है। दुर्घटना में मारे गए दो अन्य लोगों की पहचान शुक्रवार को ही हुई थी, जिनमें दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला 26 वर्षीय जय राम राय और गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत खाज मुंडा गांव का 46 वर्षीय विजय चौधरी शामिल थे। शुक्रवार को इन शवों का पोस्टमार्टम टाटानगर रेल पुलिस ने करवाया था।
रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने इस घटना की जानकारी जिले के डीआरएम एजे राठौड से साझा की है। उन्होंने बताया कि इसमें आयी चार लोगों की मौतों का विस्तृत जाँच किया जा रहा है और जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने बताया कि रेलवे की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन इस मामले में जीआरपी ने प्राथमिकता दी है और जल्दी ही कार्रवाई होगी।