जमशेदपुर में तीन दिवसीय एशियन एस्ट्रोलॉजिकल कांफ्रेंस का दूसरा दिन**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सीएएसएआर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एशियन एस्ट्रोलॉजिकल कांफ्रेंस का दूसरा दिन सुबह 9:30 बजे से राम मंदिर बिष्टुपुर प्रांगण में शुरू हुआ। इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में भारत के विभिन्न राज्यों से आए ज्योतिर्विदों का स्वागत किया गया, जिनमें नेपाल के ज्योतिष लक्ष्मण पति और राजीव आचार्य भी शामिल थे। बांग्लादेश के ज्योतिष यासिर अराफात मेंहदी भी उपस्थित थे।
दिन की पहली सत्र मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में आए विदेशी और देशी ज्योतिषियों ने रोगों के उपचार के लिए ज्योतिष विज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। दिल्ली से आए ज्योतिष भूषण भारद्वाज ने अपनी पुस्तक “दैवज्ञ शनि” का विमोचन किया और पुस्तकें विभिन्न ज्योतिषियों को भेंट की।
दूसरे सत्र में, प्रोफेसर अभिजीत चक्रवर्ती ने कुंडली में बीमारी की पहचान के तरीकों पर विशेष प्रकाश डाला, जबकि कैसर संस्थापक प्रोफेसर एस के शास्त्री ने मेडिकल एस्ट्रालोजी ट्रांसक्रिप्शन पर विवेचना की।
दिन के दूसरे सत्र में, पूर्व से पंजीकृत सैकड़ों स्थानीय लोगों ने 5 बजे से रात्री 10 बजे तक होने वाले निशुल्क ज्योतिष परामर्श में शामिल होकर आये ज्योतिषियों से परामर्श पाकर लाभ उठाया।