पलामू* – *अग्निवीर के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए 17 जनवरी से 6 फरवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन* *पटना के वायुसेना स्टेशन से आये चयन अधिकारियों ने डीसी से मुलाकात कर अग्निवीर भर्ती के बारे में कराया अवगत* *एयरफोर्स में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर:उपायुक्त*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन से आज उनके कार्यालय में पटना के वायुसेना स्टेशन से आये चयन अधिकारी सार्जेंट प्रदीप सिंह,सार्जेंट हिमांशु व सार्जेंट जी एस नेगी ने मुलाकात की।तीनों चयन अधिकारी ने उपायुक्त को एयरफोर्स में 17 जनवरी से प्रारंभ हुए अग्निवीर भर्ती के बारे में अवगत कराया साथ ही उन्होंने उपायुक्त से इस भर्ती प्रक्रिया का जिले में अधिकाधिक व योग्य छात्रों के बीच प्रचार-प्रसार करने हेतु सहयोग की मांग की।इस पर उपायुक्त ने जिलाशिक्षा पदाधिकारी व जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया।
*एयरफोर्स में जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर:उपायुक्त*
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिले के वैसे युवा जो एयरफोर्स में जाने की इच्छा रखते है उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है।भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से 6 फरवरी 2024 को रात 11 बजे तक किया जा सकता है।भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर देखा जा सकता है।