Regional

माननीय राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का समारोह में संबोधन: राजभवन में पोंगल एवं राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह** 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड: राजधानी रांची स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में माननीय राज्यपाल ने संयुक्त रूप से पोंगल, सोहराई और टुसु पर्व का साथ मनाया और त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के स्थापना दिवस को भी याद किया।*

 

*माननीय राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है लेकिन विविधता में एकता है, हम सभी एक हैं और एक रहेंगे। उन्होंने पोंगल पर्व की महत्वपूर्णता को बताते हुए किसानों, प्रकृति और पशुओं के प्रति आभार प्रकट किया।*

 

*राज्यपाल ने त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर को प्रकृति और सांस्कृतिक धरोहर की गरिमा के साथ सम्बोधित किया और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अधीन हम सभी को एक दूसरे की संस्कृति से अवगत होने का संकेत दिया।*

 

*समारोह में विभिन्न प्रदेशों के लोगों द्वारा लोक नृत्य और गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ राजभवन के मूर्ति गार्डेन में आयोजित पोंगल उत्सव में भी सम्मिलित हुए राज्यपाल ने सभी के सुख समृद्धि की कामना की।*

Related Posts