रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने शपथ ली**

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:* महाराजा अग्रसेन भवन में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की। समारोह में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया ने अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करवाया।*
*मारवाड़ी समाज की पहचान:*
दीप प्रज्वलित करके महाराजा अग्रसेन भवन में मनाए गए समारोह में, सांसद संजय सेठ ने कहा कि मारवाड़ी समाज गरीबों की सेवा में हमेशा बढ़ चढ़ कर रहा है। उन्होंने मारवाड़ी समाज की पहचान को उद्यम, उदारता और दान से जोड़ा और उनकी सेवा में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की।*
*महत्वपूर्ण घटनाएं:*
– समारोह में सांसद संजय सेठ ने मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज व्यापार के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी अतुलनीय कार्य कर रहा है।
– जिला सम्मेलन ने जनसेवा कार्य का प्रारंभ सामाजिक संस्था शिशु आश्रम को जरूरतमंद बच्चों की देखभाल हेतु एक माह का राशन देकर किया।*
*उपस्थिति और श्रद्धांजलि:*
समारोह में उपस्थित लोगों में सांसद संजय सेठ के अलावा, विधायक नवीन कुमार जायसवाल और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिष्ठान्वित सदस्य शामिल थे। सभी ने दीपों के सेट का वितरण किया और 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन के आयोजन के लिए आमंत्रित किया।*
*शुभकामनाएं:*
समारोह में सभी संगठनों और उपस्थित लोगों ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार को शुभकामनाएं दी और उन्हें समाज की सेवा में पूर्ण योगदान देने की बात की।