श्री सनातन महापंचायत: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण की शोभायात्रा**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:आयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजन के अवसर पर
श्री सनातन महापंचायत ने राजधानी रांची में इतिहास रचते हुए एक बड़ा आयोजन किया। राज्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में हुई शोभायात्रा में सांसद संजय सेठ, विधायक सी.पी. सिंह, नवीन जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, कृपा शंकर सिंह, और अन्य नेता शामिल थे।
*श्री सनातन महापंचायत ने सभी अतिथियों को तलवार और अंग वस्त्र देकर हार्दिक स्वागत किया, और हजारों राम भक्तों के साथ रातु रोड़ काली मंदिर, बजरंग बली मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई।*
*आने वाले 22 जनवरी को पंडरा मुख्य बाजार महावीर मंदिर में राजा राम जी की आरती, कवि एवं भजन संध्या, और दीपोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भगवान की आराधना करने का अद्भुत अवसर मिलेगा।*
*सनातनी राम भक्तों से अपील है कि वे 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के लिए अपने मंदिरों में सजा का भाग लें और शोभायात्रा के मार्ग में आने वाले सभी राम भक्तों को दीपों का वितरण करें।*