Crime

बिहार में एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े डकैती , फायरिंग भी हुई 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार: अररिया में दिनदहाड़े बैंक में लूट हुई है।यहां हथियार के साथ पहुंचे 6 बदमाशों ने बैंक से 90 लाख रुपए की लूट की है। घटना शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की है। बैंक में छह की संख्या में हथियार के साथ बदमाश पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहां हथियार के दम पर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर तीन राउंड फायरिंग भी की है।हालाकि किसी को गोली नहीं लगी है सभी लोग सुरक्षित है।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को लूट के बारे में सूचना दी इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कमरे में बंद लोगों को बाहर निकाला। बीच शहर हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

बंदूक की नोक पर लूट को दिया अंजाम

 

बताया जा रहा है कि लुटेरों ने बंदूक की नोक पर बैंक में कस्टमर्स को बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।इतना ही नहीं उन्होंने डराने के लिए फायरिंग भी की। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है।बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां से भीड़ को हटाया।

Related Posts