Regional

डीएवी गुवा में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे -प्राचार्या उषा राय हवन कर वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ जन कल्याण की कामना की गई

 

 

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी गुवा में स्कूल के प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई ।

स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे नमन कर सेल्यूट किया ।इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा ले बच्चों को राष्ट्र का सच्चा प्रहरी बनने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आजादी व भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। इस अवसर पर बच्चों को प्राचार्या उषा राय ने बताया कि आज हम सभी अगर स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, तो वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कुर्बानी का परिणाम है । मौके पर शिक्षको में पीके आचार्या,राजवीर सिंह आशुतोष शास्त्री के साथ -साथ स्कूली बच्चों में आकांक्षा कश्यप एवं सत्यजीत ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर सारगर्मित विचार मंच से दिए। मौके पर स्कूली बच्चों के साथ साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने तथा कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों में अनंत कुमार उपाध्याय, भास्कर चन्द्र दास, विकास मिश्रा, श्रवण कुमार पांडेय,अंजन सेन,अनिरुद्ध दत्ता, अनिल एक्का, पुष्पांजलि नायक, व अन्य कई शामिल दिखे । कार्यक्रम में मंच संचालन धर्म शिक्षक राजवीर सिंह ने किया।मौके पर अयोध्या में स्थापित राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रति खुशी जाहिर करते हुए हवन कर वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ जन कल्याण की कामना की गई । इसमें सभी शिक्षक व बच्चे स्कूल के वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय की अगुआई में शामिल हुए। प्राचार्य उषा राय ने कहा भगवान श्री राम के विचारो को अपना कर अपने अंदर की बुराइयों को दूर करना होगा । राजा राम से भाईयो से स्नेह व पिता का आज्ञाकारी पुत्र होने की प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर बच्चों में विशेष उत्साह व हर्ष देखा गया।

Related Posts