Regional

पलामू शिक्षा परियोजना के तहत लगवाया गया पुस्तक मेला*   *अच्छी पुस्तकें होती हैं जीवन का पथ प्रदर्शक: रवि कुमार* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निदेश पर मंगलवार को पलामू शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में सीएम जिला स्कूल आफ एक्सीलेंस के मैदान में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार,डीईओ अनिल कुमार चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

इसके पूर्व सहायक समाहर्ता रवि कुमार ने सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया।पुस्तक मेला मेला में प्रभात प्रकाशन, ज्ञानगंगा,यश,क्राउन पब्लिकेशन,आर एंड एन,आर एन इंटरप्राइजेज, एनबीटी,साहित्य दर्पण व समय प्रकाशन के बुक स्टाल लगाए गए।इस पुस्तक मेला में तीन सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस,बाईस प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय,ग्यारह कस्तुरबा एवं एक झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय को विशेष रूप से पुस्तक चयन हेतु आमंत्रित किया गया। पुस्तक मेला में इन विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के द्वारा पुस्तकों का चयन किया जाएगा तथा जिला क्रय समिति इसे खरीद कर विद्यालयों को उपलब्ध करायेगी।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि सही पुस्तकों का चयन करना भी एक कला है।यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है कि आप अपनी जरूरत व रूचि के अनुसार पुस्तकों का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकों से न सिर्फ हमें ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि यह हमारे जीवन का पथ प्रदर्शक भी होती हैं।उन्होंने कहा सुभाषचन्द्र बोस एक स्वाधीनता सेनानी होने के साथ बहुत बड़े पुस्तक प्रेमी थे।पुस्तक मेला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे डीईओ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि मेला में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें हैं।उन्हें खुले मन से सजग होकर उपयोगी पुस्तकों का चयन करना चाहिए।इस मेला का यही उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मन मुताबिक पुस्तकें उपलब्ध करायी जाय।वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है।आधुनिक तकनीक का सदुपयोग कीजिए मगर पुस्तकों से हर हाल में जुड़े रहिए।इस मौके पर एडीपीओ उदय सिंह,एपीओ अशोक रजक,शादाब हुसैन,रामदयाल राम, विकास दूबे, शिक्षक नेता अमरेश सिंह, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा प्रकाशक उपस्थित रहे।

Related Posts