प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए फिर से बुलाया**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में एक बार फिर से पत्र लिखकर 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि, समय, और स्थान बताने का आदान-प्रदान किया है। पहले भी ईडी ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से सात घंटे तक करीब सीएम हाउस में पूछताछ की थी, जिसमें उनसे बड़गाईं अंचल में बरियातू स्थित जमीन के बारे में सवाल किए गए थे।
ईडी की टीम ने सीएम हाउस में दस्तावेज के साथ पहुंचकर सीएम से जमीन के कब्जे और खरीद के बारे में सवाल किए थे, लेकिन पूछताछ पूरी नहीं हो सकी और टीम रात आठ बजे लौट गई थी। इसके बाद, ईडी ने उनसे एक दिन और पूछताछ के लिए तैयार रहने को कहा था।
मुख्यमंत्री ने पहले 20 जनवरी को तिथि बताई थी, लेकिन ईडी ने अब एक बार फिर से पत्र लिखकर तिथि, समय, और स्थान बताने को कहा है। इसके बाद से हलचल राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ गई है।