ममता बनर्जी की कार हादसे में चोट, कांग्रेस द्वारा जल्द स्वस्थ होने की कामना
न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी को बुधवार को हुए कार हादसे में चोट आई है। उनकी कार को अचानक रोकने के लिए दूसरे वाहन से टक्कर लगी, जिससे उन्हें हल्की चोट आई है। इसके बाद उन्हें तत्परता से इलाज के लिए ले जाया गया है।
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इससे संबंधित जानकारी दी और ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पश्चिम बंगाल में प्रवेश के लिए कांग्रेस की योजना की जा रही है।