मोमिन कांफ्रेंस ने अब्दुर रज्जाक अंसारी की मनायी जयंती* **************************** *45 बच्चे हुए पुरस्कृत, शहर के 10 लोग को किया गया सम्मानित*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में मोमिन कॉन्फ्रेंस और ओपोलो अस्पताल के संस्थापक सह समाजसेवी अब्दुर रज्जाक अंसारी की जयंती जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के द्वारा बुधवार को सदर बाजार स्थित साई अमन प्ले स्कूल में मनायी गयी। इस अवसर पर गणित, चित्रांकन और क्विज प्रतियोगिता में सफल स्कूल के 45 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया,साथ ही साथ शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल और समाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 10 पूरूष और महिलाओं को कांफ्रेंस की ओर से शाल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 21जनवरी को चित्रांकन, क्विज और गणित प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। 22 जनवरी को मदरसा में कुरआन खानी और मिलाद का भी आयोजन किया गया था। पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी नितिन प्रकाश , राष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव नयनम , सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर झा और स्कूल की प्राचार्य बोनोलता घोष और कोल्हन पैथोलॉजी के संचालक विवेक अग्रवाल ने बच्चों के बीच पुरस्कार प्रदान किया तथा विभिन्न क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 10 लोगों को भी सम्मानित किये। इस अवसर पर कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष मोअजजम बिहारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कांफ्रेंस के संस्थापक अब्दुर रज्जाक अंसारी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके द्वारा स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया गया, जिससे भूलाया नहीं जा सकता है पिता के मार्ग पर चलते हुए उनके बेटे अनवार अहमद अंसारी ने भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।