Crime

सड़़क दुर्घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में राँची पुलिस के एक जवान अल्बर्ट नागवार की आज सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। करीब 35 साल के सिपाही अल्बर्ट राँची के कांके थाना में पदस्थापित थे। वे मंगलवार को थाना के कुछ काम से चान्हों थाना गये हुए थे। वापस लौटने के दरम्यान उनका एक्सीडेंट हो गया। चान्हो थाना क्षेत्र के बिजूपाड़ा खलारी रोड में शाही ढाबा के पास उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अल्बर्ट नागवार बाइक से फेंका गये। उनकी मोटरसाइकिल धधक उठी। वहीं, स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया। थोड़ी देर बाद उधर से गुजर रहे कुछ राहगीर वहां रुके और फिर सूचना पुलिस को दी गई। मिली सूचना पर चान्हों थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। देखा तो वहां बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। खून से लथपथ सिपाही अल्बर्ट नागवार दम तोड़ चुके थे। उनके पर्स को खंगाला गया तो उनकी शिनाख्त हुई। वे खूंटी के हरदाग के रहने वाले थे और राँची के कांके थाना में उनकी पोस्टिंग थी। सूचना उनके घरवालों को भी दी गई। पुलिस ने अल्बर्ट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।आसपास से जुटे लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो सवार लोग भी जख्मी हुए हैं। हालांकि घटना स्थल पर कोई भी नहीं मिला। चान्हों पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और जली हुई बाइक को जब्त कर लिया। स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर उसमें सवार लोगों के बारे में पता लगाने में पुलिस जुट गई।

Related Posts