Regional

14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया* *मतदान 80 प्रतिशत के ऊपर ले जाना लक्ष्य : शशि रंजन, जिला निर्वाचन पदाधिकरी* *निर्भीक होकर मतदान करें लोग : डीसी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पलामू जिला समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु, अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया तत्पश्चात उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा नए मतदाता शिवम कुमार सिंह, निखत परवीन, सादिया फिरदौश,अतीक सलीम,काजल कुमारी,,मनीष कश्यप,प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी,प्रिंस कुमार,सलोनी सिंह देव, अनुभव कुमार,अंकित कुमार को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांकी एइआरओ राजकुंवर सिंह, बीएलओ शहनाज प्रवीण,बोबी सबनम, संगीता देवी, रीमा देवी, सुमित्रा देवी, बीएलओ सुपरवाइजर विवेक कुमार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने बताया कि जिले में 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन में 18 से 19 वर्ष के 60341 नए मतदाता का नाम जुड़ा है।

समारोह में उपायुक्त ने कहा कि युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान करने की शक्ति मिली है। वह इसका प्रयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने में करेंगे। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट सरकार बनाने में महत्वपूर्ण काम करता है इसलिए सोच समझ कर वोट दें। कभी भी प्रलोभन में आकर या जाति से प्रभावित होकर लोगों को मतदान नही करना चाहिए। इन सब चीजों से ऊपर आकर अगर लोग अच्छे नेता को चुनेंगे तो आपको अच्छी सुविधा, अच्छी शिक्षा मिलेगी। इसलिये निर्भीक होकर मतदान करें।

समारोह में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार मतदान 80 प्रतिशत के ऊपर ले जाना है। इसके लिए हमे बेहतर तरीके से आमलोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका भी काफी अहम रखतीं हैं। जो भी व्यक्ति अच्छा कार्य करते हैं उन्हें मीडिया अपने अखबार व चैनल में स्थान दें ताकि लोग प्रेरित होकर मतदान के प्रति अन्य लोगों में जागरूकता लाएं।जिला प्रशासन भी लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।

 

समारोह में उपायुक्त शशि रंजन के अलावे पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेसन, अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ, एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी और सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Posts